पंचायत समिति की बैठक में उठा बीज वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा
भारतीय स्टेट बैंक गोपीचक के शाखा प्रबंधक को हटाने को लेकर बैठक में उठाया गया मामला
By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:49 PM
बसंतराय प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने किया. बैठक में सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, शिक्षा, मनरेगा, आपूर्ति, कृषि विभाग की गहन समीक्षा की गयी. बैठक से बैंक कर्मी के अनुपस्थित रहने के कारण भारतीय स्टेट बैंक गोपीचक ब्रांच के शाखा प्रबंधक को हटाये जाने का सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया. राहा पंचायत के सदस्य अवधेश यादव ने बीज वितरण में गड़बड़ी किये जाने का मुद्दा उठाते हुए बीइओ निरंजन कुमार पर सूचना समय पर नहीं देने का और वितरण का लेखा-जोखा नहीं दिखाने का गम्भीर आरोप लगाया. वहीं कैथिया पंचायत के सदस्य मोहन झा द्वारा सुशील झा के खेत से कपिल पासवान खेत तक दांड़ खुदाई में मनरेगा कार्य में जेसीबी और ट्रैक्टर द्वारा कार्य कराये जाने का मामला प्रमुखता से उठाया. इसमें संबंधित रोजगार सेवक पर कार्रवाई की मांग की. बोदरा पंचायत के सदस्य अशोक ने पंचायत सचिव सीताराम बैंध पर बदसलूकी करने योजना संबंधित सूचना सार्वजनिक नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही मनरेगा में फर्जी डिमांड मार कर पैसे का बंदर बांट करने का गंभीर आरोप लगाया.
विद्युत विभाग के कनीय व सहायक अभियंता से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण
सदस्यों द्वारा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता और सहायक अभियंता के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण पूछे जाने का प्रस्ताव भी लिया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता से प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की जानकारी ली गई .साथ ही प्रमुख के द्वारा बसंतराय गोड्डा भाया महेशपुर मुख्य मार्ग पर पाइप बिछाए जाने में बरती गई अनियमितता पर सवाल जवाब किया गया. वहीं कई सदस्यों के द्वारा एसबीएम द्वारा शौचालय निर्माण में पुराना शौचालय का रंग रोगन कराकर पैसा निकासी कर लेने का मामला गंभीरता से उठाया गया. साथ ही सभी पंचायत सचिव को इस मामले को लेकर सख्त निर्देश भी दिए. वहीं कल्याण विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को दी जाने वाली खराब साइकिल पर जवाब मांगा गया. सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी को अगली बैठक में बुलाने का प्रस्ताव लिया गया.
अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग
सदस्यों द्वारा अबुआ आवास योजना में लाभुकों के चयन को लेकर जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की गई. कई सदस्यों के द्वारा बकरी सेड एवं पशु सेड में पैसा लिए जाने की बात भी कही गई. वहीं बैठक में मनरेगा योजना के तहत जो गांव मुख्य सड़क से नहीं जुड़े हैं सड़क में मिट्टी भराने का प्रस्ताव मांगा गया. वहीं शिक्षा विभाग के बीआरपी अली उमर के द्वारा अपार आईडी,सावित्री बाई फुले योजना के बारे में जानकारी दी गई. बैठक में थाना प्रभारी सत्यदीप, उप प्रमुख बजरंगी यादव,पंचायत समिति सदस्य,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,कनीय अभियंता, प्रखंड कर्मी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .