ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया. इस क्रम में मेहरमा में पांच करोड़ 35 लाख एक हजार सात सौ 90 रुपये की राशि से बनने वाले पुल, सड़क व स्कूल की तीन-तीन योजनाओं का शिलान्यास किया गया. साथ ही अतिरिक्त स्कूल भवन की कक्षा, चहारदीवारी का शिलान्यास कर आदिवासी गांव के लोगों को सौगात दिया. प्रखंड क्षेत्र के ढोढ़ा पंचायत के दरियाचक व छीट दरियाचक के आदिवासी गांव में अब तक पक्की सड़क नहीं थी. चुनाव में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की ओर से मंत्री से सड़क व छीट दरियाचक के मुख्य मार्ग में पुल बनाने की मांग के बाद श्रीमती पांडेय ने स्वीकृति दिलाया. इस गांव के लोगों को पहाड़ से उतरने वाले बरसात के पानी को रोकने के लिए काम किया गया, जिससे गांव में पहाड़ का पानी नहीं आ सकेगा. सड़क शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने श्रीमती पांडेय का स्वागत आदिवासी परंपरा के साथ किया. छीट दरियाचक जाने वाले मार्ग को ग्रामीण कार्य विभाग व मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत तीन करोड़ 26 लाख की लागत के पुल, एक करोड़ चार लाख की लागत से एनएच 133 मुख्य मार्ग से छीट दरियाचक तक पक्की सड़क निर्माण के साथ जल संसाधन विभाग के डीएमएफटी मद से 72 लाख की लागत से उच्च विद्यालय घोरीकित्ता में अतिरिक्त कमरे का व चहारदीवारी का शिलान्यास किया. श्रीमती पांडेय ने कनीय अभियंता को गुणवत्ता पूर्ण कार्य का निर्देश दिया. इस दौरान शशांक शेखर सिन्हा, नितेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, शत्रुघन सिंह, जयप्रकाश यादव, अमित सिंह, मयंक कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें