मेहरमा में तीन करोड़ 35 लाख की लागत से बनेगा पुल, सड़क व स्कूल की चहारदीवारी का किया शिलान्यास

मंत्री ने योजनाओं की दी सौगात, बोलीं-लगातार विकास कार्य कर रही है राज्य सरकार

By SANJEET KUMAR | May 11, 2025 10:41 PM
an image

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा में कई विकास कार्यों का शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया. इस क्रम में मेहरमा में पांच करोड़ 35 लाख एक हजार सात सौ 90 रुपये की राशि से बनने वाले पुल, सड़क व स्कूल की तीन-तीन योजनाओं का शिलान्यास किया गया. साथ ही अतिरिक्त स्कूल भवन की कक्षा, चहारदीवारी का शिलान्यास कर आदिवासी गांव के लोगों को सौगात दिया. प्रखंड क्षेत्र के ढोढ़ा पंचायत के दरियाचक व छीट दरियाचक के आदिवासी गांव में अब तक पक्की सड़क नहीं थी. चुनाव में क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की ओर से मंत्री से सड़क व छीट दरियाचक के मुख्य मार्ग में पुल बनाने की मांग के बाद श्रीमती पांडेय ने स्वीकृति दिलाया. इस गांव के लोगों को पहाड़ से उतरने वाले बरसात के पानी को रोकने के लिए काम किया गया, जिससे गांव में पहाड़ का पानी नहीं आ सकेगा. सड़क शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने श्रीमती पांडेय का स्वागत आदिवासी परंपरा के साथ किया. छीट दरियाचक जाने वाले मार्ग को ग्रामीण कार्य विभाग व मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत तीन करोड़ 26 लाख की लागत के पुल, एक करोड़ चार लाख की लागत से एनएच 133 मुख्य मार्ग से छीट दरियाचक तक पक्की सड़क निर्माण के साथ जल संसाधन विभाग के डीएमएफटी मद से 72 लाख की लागत से उच्च विद्यालय घोरीकित्ता में अतिरिक्त कमरे का व चहारदीवारी का शिलान्यास किया. श्रीमती पांडेय ने कनीय अभियंता को गुणवत्ता पूर्ण कार्य का निर्देश दिया. इस दौरान शशांक शेखर सिन्हा, नितेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, शत्रुघन सिंह, जयप्रकाश यादव, अमित सिंह, मयंक कुमार उपस्थित थे.

गंगटी में दो पुल व सड़क का किया गया शिलान्यास

स्मार्ट फोन का किया वितरण

प्रखंड मुख्यालय परिसर में सेविकाओं के बीच श्रीमती पांडेय ने स्मार्टफोन का वितरण किया. मंत्री ने 146 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को स्मार्टफोन दिया. उन्होंने कहा कि सेविकाओं को कोई भी कार्य करने में परेशानी नहीं होगी. फोन के जरिये काम करने में आसानी होगी. इस दौरान बीडीओ विजय कुमार मंडल ने श्रीमती पांडेय को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, रत्नेश सिंह, प्रमुख कुंदन कुमार महतो, गोविंद चलानी, मिहिर कुमार महतो, मनमीत पोद्दार, मनोरंजन कुमार महतो, मनोज कुमार यादव, गुड्डू प्रसाद महतो, त्रिभुवन यादव, औरंगजेव, रवींद्र प्रसाद महतो, उत्तम भगत, सुभाष मंडल, अनिल मंडल, थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह मौजूद थे.

भूमिहीन परिवारों के बीच बांटा जमीन का पट्टा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version