पिछले सप्ताह बोआरीजोर थाना क्षेत्र के तालाब के पास गला दबाकर साहेबगंज जिले के मिर्जाचौकी के फूलो लक्ष्मी गांव के ग्राम प्रधान तालू मुर्मू की हत्या प्रकरण का उद्भेदन कर लिया गया है. गाेड्डा एसपी अनिमेष नथानी द्वारा मामले को लेकर गत दिनों एसडीपीओ महागामा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर पूरे मामले का उद्भेदन किया गया है. हत्या का कारण प्रधान द्वारा किसी जमीन संबंधी मामले को लेकर अपनी ओर से फैसला दिये जाने के बाद दूसरे पक्षकारों ने सुपारी किलर के माध्यम से ग्राम प्रधान की हत्या कराये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद लगातार पुलिस विभिन्न एंगल पर जांच कर हत्यारोपी तक पहुंचने में सफल रही. मामले से जुड़े सात आरोपियों के साथ हत्या में उपयोग की गयी बाइक एवं मोबाईल फोन को भी जब्त किया गया है. घटना को लेकर एसपी श्री नथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया है. बताया कि कुछ लोग जांच के दौरान सामने आ रहे हैं, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें