पेशेवर अपराधियों ने गला दबाकर की थी ग्राम प्रधान तालू मुर्मू की हत्या

मिर्जाचौकी के फूलो लक्ष्मी गांव के ग्राम प्रधान तालू मुर्मू की हत्या प्रकरण का किया गया उद्भेदन

By SANJEET KUMAR | May 26, 2025 11:48 PM
feature

पिछले सप्ताह बोआरीजोर थाना क्षेत्र के तालाब के पास गला दबाकर साहेबगंज जिले के मिर्जाचौकी के फूलो लक्ष्मी गांव के ग्राम प्रधान तालू मुर्मू की हत्या प्रकरण का उद्भेदन कर लिया गया है. गाेड्डा एसपी अनिमेष नथानी द्वारा मामले को लेकर गत दिनों एसडीपीओ महागामा के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर पूरे मामले का उद्भेदन किया गया है. हत्या का कारण प्रधान द्वारा किसी जमीन संबंधी मामले को लेकर अपनी ओर से फैसला दिये जाने के बाद दूसरे पक्षकारों ने सुपारी किलर के माध्यम से ग्राम प्रधान की हत्या कराये जाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद लगातार पुलिस विभिन्न एंगल पर जांच कर हत्यारोपी तक पहुंचने में सफल रही. मामले से जुड़े सात आरोपियों के साथ हत्या में उपयोग की गयी बाइक एवं मोबाईल फोन को भी जब्त किया गया है. घटना को लेकर एसपी श्री नथानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया है. बताया कि कुछ लोग जांच के दौरान सामने आ रहे हैं, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

क्या है मामला

पुलिस ने तकनीकी सेल की भी ली मदद

पुलिस के समक्ष मृतक की पत्नी के बयान पर दर्ज कांड के बाद हर तरह से जांच की गयी. हत्या को लेकर मानवीय एवं तकनीकी सेल का पूरा उपयोग किया गया, जिसमें फॉरेंसिक की मदद से इस बात की पुष्टि की गयी कि हत्या गला दबाकर की गयी है. इसमें गमछे का सहारा लिया गया.

पुलिस ने घटना से जुड़े मामले में सात को किया गिरफ्तार

आरोपियों में दो फूलो लक्ष्मी गांव, एक ठाकुरगंगटी व चार हनवारा थाना क्षेत्र का

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version