बसंतराय प्रखंड कार्यालय सभागार में स्कूल रूआर-बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ प्रमुख अंजर अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीडीओ श्रीमान मरांडी ने रूआर पार प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य, लक्ष्य, क्रियान्वयन, रणनीति बनाकर काम करना है. इसके तहत 5 से 18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन एवं शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना, पिछले वर्ष में कक्षा एक से 11 तक के नामांकित सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति की पुष्टि करना है. बीपीओ अली उमर ने कहा कि रूआर एक संथाली भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है फिर से लौटना. इसके तहत बच्चों के हित में सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है. मौके पर एसआइ प्रेम मोहन झा, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार, प्राचार्य असफाक खालिद, 2 उच्च विद्यालय धपरा, दिवाकर कुमार 2 उच्च विद्यालय बसंतराय, असीम कुमार चौधरी 2 उच्च विद्यालय महेशपुर, शिक्षक मो आफताब आलम मध्य विद्यालय बिशनपुर, मृत्युंजय कुमार प्रेमी, मध्य विद्यालय बसंतराय, सुपरवाइजर कुमारी सिंधिया आदि मौजूद थे.
सूचना के अभाव में नहीं पहुंच पाये पंचायत जनप्रतिनिधि
संबंधित खबर
और खबरें