गोड्डा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पकड़ाया साइबर ठग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव का है. जानकारी के अनुसार साइबर ठग कई माह से साइबर ठगी कर रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग रही थी. पकड़ाये युवक का नाम सोनू कुमार मंडल है. पुलिस के अनुसार कई महीनों से आरोपी साइबर ठगी की घटना में संलिप्त था. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो युवक पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने साइबर ठगी की बात को स्वीकारा. उसने बताया कि वह साइबर ठगी के पैसे से ही बुलेट बाइक खरीदा है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड भी जब्त किया है. वहीं बुधवार को अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव, सदर प्रभाग इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा साह, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें