पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफतार, कई सिम कार्ड, आधार कार्ड व डेबिट कार्ड बरामद

साइबर ठगी की राशि से खरीदे गये बुलेट को भी पुलिस ने किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:29 PM
feature

गोड्डा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. पकड़ाया साइबर ठग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलोलिया गांव का है. जानकारी के अनुसार साइबर ठग कई माह से साइबर ठगी कर रहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग रही थी. पकड़ाये युवक का नाम सोनू कुमार मंडल है. पुलिस के अनुसार कई महीनों से आरोपी साइबर ठगी की घटना में संलिप्त था. एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी. बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तो युवक पीछे के दरवाजे से भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब युवक से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने साइबर ठगी की बात को स्वीकारा. उसने बताया कि वह साइबर ठगी के पैसे से ही बुलेट बाइक खरीदा है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. साथ ही साइबर ठगी में इस्तेमाल सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड भी जब्त किया है. वहीं बुधवार को अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव, सदर प्रभाग इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा साह, तकनीकी शाखा और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

साइबर ठगी के मामले में जा चुका है जेल

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version