महागामा प्रखंड अंतर्गत विश्वासखानी पंचायत के संग्रामपुर गांव में मुख्य सड़क पर जलजमाव और कीचड़ की समस्या ने ग्रामीणों का जीवन दूभर बना दिया है. सड़क पर बहते गंदे पानी और कीचड़ के कारण ग्रामीणों को फिसलने, गिरने और कपड़े खराब होने जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है. वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क किनारे पानी निकासी के लिए नाली निर्माण करायी जाये, जिससे इस ज्वलंत समस्या का समाधान हो सके. स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के मौसम में दुर्गंध फैलने और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के कारण महामारी फैलने का खतरा बना रहता है. सूखे मौसम में किसी तरह लोग काम चला लेते हैं, लेकिन बरसात में कीचड़ भरे रास्ते से पैदल निकलना भी कठिन हो जाता है. गौरतलब है कि इस मुख्य सड़क से होकर झारखंड और बिहार के लोगों का आवागमन होता है. लेकिन जर्जर हालत में पहुंची यह सड़क अब दलदल का रूप ले चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें