ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा पंचायत के चांदा गांव से होते हुए समदा गांव तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी तक सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क पर से गुजरना खतरे को आमंत्रण देना साबित हो रही है. इस मार्ग से लोग महुआ टोला होकर घोरिचक होते हुए जिला मुख्यालय के लिए सफर करते हैं. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छोटे से लेकर बड़े वाहन का आना-जाना होता है. इस मार्ग होकर कुछ दूरी की बचत होती है और कम समय में लोग आसानी से गोड्डा पहुंच पाते है. इसके बावजूद भी सड़क मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. सड़क का बुरा हाल लगभग विगत कुछ वर्षों से है. सड़क की हालात इतनी खराब है कि दिन के उजाले में लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें