एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज, पथरगामा के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को समाप्त कर दी गयी. कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और सचिव ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. बताया गया कि झारखंड सरकार के मंत्री एवं कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष संजय प्रसाद यादव द्वारा दिये गये सकारात्मक आश्वासन के बाद यह निर्णय लिया गया. मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मानसून सत्र के उपरांत एक विशेष बैठक आयोजित कर समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा. इससे पूर्व संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रभारी प्राचार्य प्रो. प्रमोद महतो के नेतृत्व में शासी निकाय के अध्यक्ष से मिला था. बैठक में कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों और समस्याओं को विस्तार से रखा, जिसके समाधान का भरोसा दिलाया गया. हड़ताल समाप्त होने से अब कॉलेज में शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियां पुनः सामान्य हो सकेंगी, जिससे विद्यार्थियों को भी राहत मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें