गोड्डा के तीनों विधान सभा क्षेत्र के विधायकों ने अंतिम समय में किया ताबड़तोड़ शिलान्यास

कार्य को पूरा होने में एक से तीन साल का लगेगा समय

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:03 AM
an image

गोड्डा के तीन विधान सभा क्षेत्र क्रमश: पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महागामा में सितंबर से अब तक करीब दो से एक माह के दौरान क्षेत्र के तीनों विधायक द्वारा ताबड़तोड़ शिलान्यास किया गया है. अरबों की राशि खर्च कर बनने वाले सड़क, पुल व भवन को अंतिम समय में अपना वादा पूरा कर जनता का भरोसा दोबारा जीतने की तैयारी में हैं. इस शिलान्यास के दौरान विधायक की ओर से जनता के बीच संदेश देते हुए बताया गया कि उनकी लगातार मेहनत का ही परिणाम सामने देखने को मिल रहा है. बताते चलें, इस दौरान कार्य को पूरा होने में कम से कम एक से लेकर तीन साल का वक्त लगेगा. इस बीच जनता के पास अंतिम समय में काम की स्वीकृति व शिलान्यास कर विधायक की ओर से आइवास का काम किया गया है. इस सप्ताह में आचार संहिता लग जाने के बाद कार्य के होने में और भी ज्यादा वक्त लगेगा. इस दौरान पिछले चुनाव जीतने के बाद तीनों ही विधान सभा के प्रतिनिधियों ने जनता को आश्वस्त किया था कि उनकी समस्या का निदान जीतने के साथ ही हो जायेगा. मगर अब तक समस्या केवल शिलान्यास पट्ट तक ही रह गया है.

बीते दो माह में पोड़ैयाहाट विधायक ने दर्जनों योजनाओं की रखी आधारशिला :

महागामा में भी ताबड़तोड़ शिलान्यास :

महागामा विधानसभा में विधायक सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने एक माह से 20 दिनों के अंतराल में मेहरमा, ठाकुरगंगटी व महागामा में करोड़ों की याेजनाओं का शिलान्यास किया है. हनवारा में करीब 20 करोड़ की लागत के सड़क के अलावा ठाकुर गंगटी में 13 करोड़ की लागत से बनने वाले सडक का शिलान्यास एवं महागामा में सीओ बीडीओ व कर्मियों का आवास, (छह करोड़ राशि) के अलावा 10 करोड़ रुपये की सड़क का शिलान्यास नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में किया गया.

गोड्डा विधायक ने दो माह में 121 करोड़ की सड़क व पुल का किया शिलान्यास :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version