गोड्डा के तीन विधान सभा क्षेत्र क्रमश: पोड़ैयाहाट, गोड्डा व महागामा में सितंबर से अब तक करीब दो से एक माह के दौरान क्षेत्र के तीनों विधायक द्वारा ताबड़तोड़ शिलान्यास किया गया है. अरबों की राशि खर्च कर बनने वाले सड़क, पुल व भवन को अंतिम समय में अपना वादा पूरा कर जनता का भरोसा दोबारा जीतने की तैयारी में हैं. इस शिलान्यास के दौरान विधायक की ओर से जनता के बीच संदेश देते हुए बताया गया कि उनकी लगातार मेहनत का ही परिणाम सामने देखने को मिल रहा है. बताते चलें, इस दौरान कार्य को पूरा होने में कम से कम एक से लेकर तीन साल का वक्त लगेगा. इस बीच जनता के पास अंतिम समय में काम की स्वीकृति व शिलान्यास कर विधायक की ओर से आइवास का काम किया गया है. इस सप्ताह में आचार संहिता लग जाने के बाद कार्य के होने में और भी ज्यादा वक्त लगेगा. इस दौरान पिछले चुनाव जीतने के बाद तीनों ही विधान सभा के प्रतिनिधियों ने जनता को आश्वस्त किया था कि उनकी समस्या का निदान जीतने के साथ ही हो जायेगा. मगर अब तक समस्या केवल शिलान्यास पट्ट तक ही रह गया है.
संबंधित खबर
और खबरें