ललमटिया थाना क्षेत्र के डबरा गांव में एक दर्दनाक घटना में 70 वर्षीय वृद्धा देवी पहाड़ीन की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. महिला गोपाली गांव की रहने वाली थीं और बुधवार को डबरा गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने आयी थीं. मुखिया प्रतिनिधि सोना लाल टुडू ने जानकारी दिया कि महिला शराब का सेवन करती थीं. बुधवार की रात नशे की हालत में वह तालाब के पास गयी और फिसलकर उसमें गिर पड़ीं, जिससे मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब से शव को बाहर निकाला. ललमटिया थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और घटना के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार यह एक दुखद दुर्घटना है जिसने पूरे गांव को शोकग्रस्त कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें