गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के दुधियाबाड़ी गांव में सोमवार को जमीन विवाद के एक मामले में मारपीट की घटना हुई है. इसमें चार लोग घायल हो गये. सबों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों ने बताया कि भाई ने अपने बेटे और दामाद के साथ मिलकर अपनी दो भतीजी और दामाद को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जागेश्वर यादव की बेटी पुतुल देवी और पारो देवी अपने पति के साथ ससुराल लाठीबाड़ी से दशहरा के मौके पर मायके दूधियाबाड़ी आयी थी. इसी बीच वहां जमीन विवाद में जागेश्वर यादव और उनके भाई तिलक यादव में विवाद हो गया. इस विवाद में तिलक यादव ने बेटे संतोष यादव और दामाद भोला यादव के साथ मिलकर जागेश्वर यादव की दोनों बेटी पुतुल देवी, पारो देवी और उसके पति श्याम सुंदर यादव को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट की गयी. इसमें जागेश्वर यादव और उनकी बेटी दामाद बुरी तरह घायल हो गये. घर के अन्य सदस्यों द्वारा भी सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने घायलों को भर्ती कर उनका उपचार किया. डॉक्टर ने बताया कि घायलों के सिर, पैर और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट आयी है. सभी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले को लेकर घायलों से पूछताछ की है और आगे की करवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें