हनवारा बाजार में डेढ़ घंटे तक लगा जाम, परेशान दिखे लोग

ऑटो चालकों की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण चौक पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2025 7:47 PM
feature

अवैध पार्किंग के कारण हर रोज हो रही परेशानी, नहीं हो रहा स्थायी समाधान प्रतिनिधि, हनवारा हनवारा बाजार के चौक पर शनिवार दोपहर को घंटो जाम लगा रहा. इस कारण आमजन के अलावा वाहन चालकों को भी परेशानी हुई. आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. जाम में कई लोग बुरी तरह फंस गये. स्थानीय लोगों के अनुसार, चौक पर जाम लगना अब आम बात हो गयी है. ऑटो चालकों की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण चौक पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है. खासतौर पर हनवारा बजार चौक से हनवारा मोड़ तक जहां-तहां वाहन लगने के कारण परेशानी अधिक हो गयी है. जिससे वाहनों की आवाजाही में कठिनाई होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार बड़े अधिकारी भी जाम में फंस चुके हैं. इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. चौक से होकर बड़ी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं. अवैध पार्किंग के कारण जाम की स्थिति गंभीर बनती जा रही है. गौरतलब है कि इन दिनों हनवारा में तीन दिन हाट लगता है. बकरीद पर्व की खरीदारी करने भी लोग जुट रहे हैं. जाम के कारण परेशानी हुई. एकतरफ लोग भीषण जाम से परेशान रहे तो दूसरी ओर प्रशासन के लोग नदारद दिखे. तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version