पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम हाट के पास सोमवार की देर शाम एक नशे में धुत बाइक चालक ने एक बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे में बच्ची का सिर फट गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परसपानी निवासी जयदेव महतो अपनी पुत्री शांति कुमारी के साथ गांधीग्राम हाट से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक बाइक चालक, जो नशे की हालत में था, ने शांति कुमारी को टक्कर मार दी. हादसे में बच्ची सड़क पर गिर गयी और उसके सिर में गंभीर चोट आयी. घटना के तुरंत बाद बच्ची को उसके पिता द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पथरगामा लाया गया, जहां डॉ. प्रवीण कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही पथरगामा पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें