सरना धर्म व आदिवासी कोड के बिना जनगणना नहीं : प्रेमनंदन मंडल

27 को आयोजित होनेवाले धरना को सफल बनाने का किया आह्वान

By SANJEET KUMAR | May 24, 2025 11:26 PM
feature

पोड़ैयाहाट/गोड्डा. आदिवासी व सरना धर्म कोड को जनगणना में शामिल किये जाने की मांग को लेकर झामुमो का धरना 27 मई को होगा. इस बाबत जिला व प्रखंड स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. शनिवार को बोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा स्टेडियम में झामुमो की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने की. उन्होंने कहा कि 27 मई को जिले के अशोक स्तंभ के पास केंद्र सरकार के विरोध में धरना दिया जायेगा. केंद्र सरकार आदिवासी को सरना धर्म कोड नहीं दे रही है. इस कारण जनगणना में कठिनाई होगी. उन्होंने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड नहीं मिलता है, तब तक जनगणना का कोई औचित्य नहीं रह जाता है. आदिवासी समुदाय की अपनी धर्म व अपनी पहचान है, उन्हें अपनी पहचान अवश्य मिलनी चाहिए. उन्होंने धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता को धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की. इधर, गोड्डा प्रखंड इकाई के कार्यकर्ताओं ने भी बैठक की. बैठक प्रखंड अध्यक्ष इसुफ अंसारी ने अध्यक्षता की. पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र टुडू मौजूद थे. प्रखंड अध्यक्ष ने सबों को 27 को जुटने का आह्वान किया. बैठक में संतलाल मरांडी, संतोष महतो, रामानंद कुमार, भवेश रौशन, संजीव मिर्धा, सोम मरांडी, सत्यनारायण मंडल, सुभाष हेंब्रम , परमानंद मंडल आदि थे. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि झामुमो में नये सदस्य भी जुड़े हैं. महाधरना के दिन पंचायत स्तर पर रैली निकालने का निर्णय पोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट भवन में 27 मई को गोड्डा में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर आयोजित धरना को तैयारी को लेकर प्रखंड जेएमएम कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अवधकिशोर हांसदा अध्यक्षता में हुई. इसमें पर्यवेक्षक केंद्रीय कार्य समिति सदस्य विकास मुर्मू व सिमोन माल्टो उपस्थित हुए. बैठक में निर्णय लिया गया कि धरना में प्रखंड से 10 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसको लेकर कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान संगठन मजबूती को लेकर पंचायत स्तर पर संगठन को भी कमेटी गठन करने का निर्णय लिया. बैठक में केंद्रीय समिति सदस्य राजेंद्र दास, शंकर मंडल, प्रखंड सचिव मुन्ना भगत, श्याम हेंब्रम, युवा अध्यक्ष राजेश हांसदा, ललित दास आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version