आपात स्थिति में बचाव करने के लिए छात्रों को मिले टिप्स

गंगासागर स्थित एसडीएन एकेडमी में छात्रों को आत्मरक्षा के गुर और वायुसेना हमले के दौरान बचाव के उपाय सिखाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

By SANJEET KUMAR | May 10, 2025 11:04 PM
an image

महागामा. महागामा के गंगासागर स्थित एसडीएन एकेडमी में छात्रों को आत्मरक्षा के गुर और वायुसेना हमले के दौरान बचाव के उपाय सिखाने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस संबंध में निदेशक दीप नारायण मंडल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ को आत्मनिर्भर, सतर्क और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था. मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर बचाव की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया. छात्रों को बताया कि सायरन बजने पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर शरण लें. इस दौरान पूर्व निर्धारित सुरक्षित स्थानों की जानकारी शिक्षकों ने दी. छात्रों ने इसे अभ्यास में दोहराया. ब्लैक आउट के दौरान सभी खिड़कियों पर पर्दे लगाये गये. छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों को देश में आपात स्थिति और उससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गयी. सायरन बजने पर छात्रों और स्टाफ ने बेंच के नीचे छिपने और आपातकालीन स्थिति में संयम बरतने की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में छात्रों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा उपायों और बचाव के नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version