हरिपुर-मारखन रोड में बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक की कई बार हो चुकी है मांग

नो इंट्री से बचने के लिए सुंदरपहाडी से चांदनी चौक होते हुए मारखन रोड में होता है बडे वाहन का परिचालन

By SANJEET KUMAR | May 21, 2025 11:21 PM
an image

जिस मार्ग पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में इलियास की मौत हुई है, वहां पूर्व में भी कई बार बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक के लिए लोगों द्वारा मांग की जा चुकी है. लोग पहले ही इस प्रकार की घटना से खौफजदा थे. इसके पहले भी हरिपुर गरबन्ना के पास हाइवा की चपेट में आने से एक आदिवासी की मौत हो गयी थी. रोड एक्सीडेंट में मौत की यह दूसरी घटना है. मालूम हो कि इस रास्ते से होकर दिन-रात बड़े वाहन का परिचालन होता है. यहां सड़क के दोनाें ओर घनी आबादी बसती है. लोगों ने प्रभात खबर की ओर से आयोजित प्रभात संवाद कार्यक्रम में भी बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की थी. कई बार आवाज उठाने के बाद भी जिला प्रशासन ने चांदनी चौक के पास बैरिकेडिंग नहीं किया, जिससे आये दिन इस मार्ग से होकर बड़े वाहन का परिचालन होता रहता है.

वीर कुंवर सिंह चौक से चांदनी चौक को जोड़ती है सड़क

हज आयोग के सदस्य ने दिया मुआवजा

जानकारी होने पर राज्य हज आयोग के सदस्य इकरारूल आलम द्वारा मृतक इलियास अंसारी के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर मुआवजे के रूप में 10 हजार की रकम प्रदान की गयी. बताया कि आगे भी परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस नेता आलमगीर अंसारी, शरीफ अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version