पोड़ैयाहाट प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पोड़ैयाहाट में समर कार्यक्रम के तहत कुपोषण की रोकथाम और प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में सभी आरबीएसके चिकित्सा पदाधिकारी, सीएचओ एवं एएनएम ने भाग लिया. कार्यशाला में प्रशिक्षकों के रूप में स्टेट कंसल्टेंट सुमिता, जिला फील्ड कोऑर्डिनेटर गुलशन कुमार और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुतुल झा ने भाग लिया. उन्होंने प्रतिभागियों को कुपोषण की परिभाषा, पहचान, चिन्हित बच्चों के प्रबंधन (एमटीसी और एसटीसी स्तर पर) तथा समुदाय में दी जाने वाली दवाओं की जानकारी विस्तार से दी. कार्यशाला के दौरान सभी एएनएम को रिपोर्टिंग फॉर्मेट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्हें बताया गया कि कैबूटूल के माध्यम से हर माह रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है. इस प्रक्रिया से कुपोषण की निगरानी एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुधार में मदद मिलेगी. सीएचसी प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में 0 से 5 वर्ष के बच्चों में कुपोषण को समाप्त करने की जिम्मेदारी हम सभी की है. प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी को चाहिए कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें और कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग दें.
संबंधित खबर
और खबरें