हरे चादर की तरह ढंका दिखेगा मोपहाड़ी, 24 एकड़ में 50 हजार लगाये गये हैं पौधे

पौधरोपण. वन विभाग की ओर से लगाये गये पौधे को इस साल मिला मानसून का भी मिला साथ

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 12:06 AM
an image

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत मोपहाड़ी पर लोग पिकनिक का आनंद लेते हैं. वहीं वन विभाग की ओर से मोपहाड़ी को और भी बेहतर बनाने के लिए नयी पहल की गयी है. विभाग की ओर से इस पहाड़ी क्षेत्र को हरे रंग की पट्टी का स्वरूप देने के लिए करीब 50 हजार पौधों का रोपण किया गया है. पहाड़ के चारो ओर ऊंचाई से लेकर नीचे सतह पर करीब 24 एकड़ जमीन पर लगा पौधा आज लहलहा रहा है. पौधे को विकसित करने में इस बार मानसून का भी बेहतर सहयोग मिला है.

बचाने के लिए विभाग की ओर से की गयी है टेंच कटिंग :

प्लांटेशन के बाद क्षेत्र में हरियाली के साथ कीट पालन भी पौधरोपण को लेकर वन विभाग की ओर से दो प्रमुख सोच के तहत काम किया जा रहा है. पर्यटक को बढ़ावा मिले और विशेष तौर पर पहाड़ी पर हरियाली कायम हो. सबसे प्रमुख कार्यों में पास ही सिल्क गांव भगैया है. यहां के बुनकरों के लिए रेशम कीट पालन के लिए अर्जुन का प्लांट काफी मात्रा में लगाया जा रहा है. अर्जुन के वृक्ष पर कीट पाल कर कोकुन तैयार करने की योजना के साथ-साथ सिल्क वस्त्र उद्योग को बढावा देना भी मुख्य कार्य के रूप में देखा जा रहा है.

मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का भी खूब मिला सहयोग :

गोड्डा व पोड़ैयाहाट में किया गया एक लाख पौधों का रोपण :

गोड्डा वन प्रक्षेत्र के तहत गोड्डा व पोड़ैयाहाट के दर्जनों स्थानों में करीब तीन लाख पौधों का रोपण इस साल किया गया है. सभी स्थानों में लगाये गये पौधे अब बढ़ रहे हैं. खास तौर पर गोड्डा के मूलर्स टैंक, महिला कॉलेज, गोड्डा-परसपानी मार्ग, सिकटिया मार्ग, घटियारी केडों बाजार मार्ग, सिदबांक, पिंडराहाट, नवडीहा आदि स्थानों में तीन लाख पौधे लगाये गये हैं. ऐसे स्थानों में पौधों की सुरक्षा को लेकर ग्रेवियन भी लगाया गया है. वनरक्षी सुमन कुमार ने बताया कि सभी प्लांट लग गया है. इसकी सिंचाई भी बारिश के पानी से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version