मारखन में सड़क पार करने के दौरान युवक को हाइवा ने कूचला

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

By SANJEET KUMAR | May 21, 2025 11:53 PM
feature

गोड्डा जिले में दो अलग-अलग सड़़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गयी. मरने वालों में एक मारखन गांव का है, जिसका नाम इलियास अंसारी (35 वर्ष) बताया जाता हैं. वहीं दूसरा दुर्घटना में ललमटिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के निवासी लालजी सोरेन (50 वर्ष) की मौत हो गयी. युवक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी पिकअप के धक्के से घायल हो गया और मौत हो गयी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव में बुधवार की दोपहर को हुई. सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ है. जमनी पहाड़पुर गांव के इलियास अंसारी की हाइवा के चपेट में आने से मौत हो गयी. हालांकि मृतक को सदर अस्पताल तेजी से लाया गया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के कुल पांच बच्चे हैं. बताया जाता है कि जिस समय हाइवा रोड से गुजर रहा था . उसी समय मृतक मारखन गांव में सड़क पार कर रहा था. इसमें मृतक बुरी तरह से चोटिल हो गया. वहीं जिस हाइवा से दुर्घटना हुई, उस पर सीमेंट लदा था. हाइवा मारखन गांव होते हुए चांदनी चौक की ओर जा रहा था. गांव के पूर्व मुखिया दिनेश यादव के अनुसार हाइवा के लापरवाही से युवक की मौत हो गयी है. हालांकि हाइवा को पकड लिया गया है और पुलिस को सौंप दिया गया है. पूर्व मुखिया सहित जिलाध्यक्ष ने पीड़ित के परिजनोम को मुआवजा दिलाने के लिए हरसंभव आश्वासन दिया है.

गुस्साये लोगों ने खलासी को पीटकर किया अधमरा

तिलक समारोह में जा रहे युवक की पिकअप के धक्के से मौत

बोआरीजोर थाना अंतर्गत ललमटिया से बोआरीजोर मुख्य मार्ग के मोहला गांव के पास पिकअप गाड़ी की टक्कर से ललमटिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी लालजी सोरेन (50 वर्ष) की मौत हो गयी. थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि मृतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर तिलक समारोह में जा रहा था. मृतक मोटरसाइकिल से उतरकर सड़क पर गिरे टोपी को उठाने के लिए गया. उस समय विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप मृतक को कुचलकर भाग गया. रात होने के कारण गाड़ी भागने में सफल हो गया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल से मृतक को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया और मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version