गोड्डा जिले में दो अलग-अलग सड़़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गयी. मरने वालों में एक मारखन गांव का है, जिसका नाम इलियास अंसारी (35 वर्ष) बताया जाता हैं. वहीं दूसरा दुर्घटना में ललमटिया थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के निवासी लालजी सोरेन (50 वर्ष) की मौत हो गयी. युवक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था. तभी पिकअप के धक्के से घायल हो गया और मौत हो गयी. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव में बुधवार की दोपहर को हुई. सड़क पार करने के दौरान हादसा हुआ है. जमनी पहाड़पुर गांव के इलियास अंसारी की हाइवा के चपेट में आने से मौत हो गयी. हालांकि मृतक को सदर अस्पताल तेजी से लाया गया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के कुल पांच बच्चे हैं. बताया जाता है कि जिस समय हाइवा रोड से गुजर रहा था . उसी समय मृतक मारखन गांव में सड़क पार कर रहा था. इसमें मृतक बुरी तरह से चोटिल हो गया. वहीं जिस हाइवा से दुर्घटना हुई, उस पर सीमेंट लदा था. हाइवा मारखन गांव होते हुए चांदनी चौक की ओर जा रहा था. गांव के पूर्व मुखिया दिनेश यादव के अनुसार हाइवा के लापरवाही से युवक की मौत हो गयी है. हालांकि हाइवा को पकड लिया गया है और पुलिस को सौंप दिया गया है. पूर्व मुखिया सहित जिलाध्यक्ष ने पीड़ित के परिजनोम को मुआवजा दिलाने के लिए हरसंभव आश्वासन दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें