गोड्डा में मुड़ी फैक्ट्री के संचालक के वाहन का शीशा तोड़कर तकरीबन चार लाख रुपये उचक्कों ने उड़ा ली है. मामला नगर थाना क्षेत्र के पथरा के समीप का है. उचक्कों ने वाहन के शीशे को पत्थर से तोड़ दिया और वाहन में रखे कैश से भरे बैग को लेकर चलते बने. घटना सोमवार देर रात की है. घटना के संबंध में नगर थाना पहुंचे मुड़ी व्यवसायी मुकेश अग्रवाल ने बताया कि देर रात मकर संक्रांति के अवसर पर मुड़ी आदि की बिक्री करने के बाद वे कैश से भरे बैग को वाहन के अंदर रखकर लॉक कर दिये थे और फैक्ट्री के समीप ही हनुमान मंदिर में जाकर प्रणाम करने गये थे. तभी कुछ जोरदार आवाज सुनाई दी. जाकर देखा तो वाहन का शीशा टूटा पाया गया तथा बाइक पर सवार दो उचक्कों को वाहन के अंदर से बैग निकालते देखा. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हंगामा भी किया गया. फैक्ट्री के कुछ लड़के पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन पीछा करने के बाद बाइक सवार तेजी से अंधेरे का फायदा लेकर निकल गया. देर रात पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस ने मामले में छानबीन तेज कर दी है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक से इस संबंध में पूछताछ की है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कॉमर्स संघ के लोगों ने थानेदार से मिलकर इस प्रकार के वारदात पर रोक लगाये जाने की मांग की है. मुड़ी व्यवसायी द्वारा इस बाबत नगर थाना में आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सीसीटीवी का फुटेज निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
सुंदरपहाडी में लूट व पथरगामा में दारू दुकान में डकैती मामले में पुलिस के हाथ खाली
संबंधित खबर
और खबरें