राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ प्राइवेट कंपनी में स्थानीय बेरोजगार युवक की नौकरी शिक्षा नीति एवं स्वास्थ्य नीति में सुधार तथा संथाल रेजिमेंट की स्थापना को लेकर समाजसेवी सूर्यनारायण हांसदा के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र देकर कहा कि यह क्षेत्र कोयला कंपनी से प्रभावित है. क्षेत्र के ग्रामीण अपनी कीमती जमीन देकर कोयला कंपनी को स्थापित किया. देश हित के लिए ग्रामीणों ने अपना अहम योगदान दिया है. लेकिन कंपनी प्रबंधन ग्रामीण को ठगने का कार्य किया है. प्राइवेट कंपनी क्षेत्र के बेरोजगार युवक को नौकरी नहीं देकर बाहरी लोगों को नौकरी देता है, जो कोल इंडिया के नियम के विरुद्ध है. परियोजना प्रबंधन को अपने सीएसआर फंड से क्षेत्र शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा में सुधार करना है. ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि संथाल रेजिमेंट का स्थापना किया जाये. आदिवासी एवं पहाड़िया लड़की से गैर आदिवासी विवाह करता है, तो उसे आदिवासी की मिलने वाली सुविधा से वंचित किया जाये. उन्होंने कहा कि एक जून तक मांग पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया, तो आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए 25 मई से गांव-गांव घूम कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें