मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुस्का पंचायत अंतर्गत तुलाराम भुस्का गांव में बीते एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है. गांव में स्थापित 200 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफार्मर की मरम्मत या प्रतिस्थापन न होने से न सिर्फ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, बल्कि सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. बिजली की आपूर्ति बाधित होने से पंचायत भवन में चल रहे कार्यों पर विराम लग गया है. वहीं विद्यालयों में पंखे बंद हो जाने के कारण बच्चे उमस भरे वातावरण में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. गर्मी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने महागामा के सहायक विद्युत अभियंता को लिखित आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया गया है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण न केवल बच्चों की शिक्षा बाधित हुई है, बल्कि बिजली पर निर्भर अन्य दैनिक कार्य भी रुक गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें