तुलाराम भुस्का गांव में ट्रांसफार्मर जलने से बिजली आपूर्ति ठप

उमस भरी गर्मी में ग्रामीण बेहाल, स्कूल और पंचायत भवन का कार्य भी प्रभावित

By SANJEET KUMAR | July 31, 2025 11:10 PM
an image

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के तुलाराम भुस्का पंचायत अंतर्गत तुलाराम भुस्का गांव में बीते एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है. गांव में स्थापित 200 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को भीषण गर्मी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफार्मर की मरम्मत या प्रतिस्थापन न होने से न सिर्फ आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है, बल्कि सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. बिजली की आपूर्ति बाधित होने से पंचायत भवन में चल रहे कार्यों पर विराम लग गया है. वहीं विद्यालयों में पंखे बंद हो जाने के कारण बच्चे उमस भरे वातावरण में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. गर्मी के कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने महागामा के सहायक विद्युत अभियंता को लिखित आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया गया है कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण न केवल बच्चों की शिक्षा बाधित हुई है, बल्कि बिजली पर निर्भर अन्य दैनिक कार्य भी रुक गये हैं.

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने की जल्द समाधान की मांग

मुखिया मौसम देवी के साथ-साथ कुमोद मंडल, भास्कर यादव, पप्पू यादव, लालू यादव, बिहारी यादव, सुनील यादव, नवीन यादव, अजय कुमार, श्यामलाल यादव और कारू यादव ने विभाग से शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने या क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की मरम्मत की मांग की है. उन्होंने चेताया है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना देने के बावजूद विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. जिससे यह स्पष्ट है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते आम जनता को अनावश्यक कष्ट झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version