ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के रुंजी पंचायत के अंतर्गत भिगंडा गांव में इन दिनों पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव के लोग पीने के पानी को लेकर त्राहिमाम हो रहे हैं. यह गांव बसता पहाड़ी परिक्षेत्र के नीचे बसा हुआ है. गांव के तीन टोले में लगा सोलर जलमीनार विगत सात माह से खराब पड़ा हुआ है. तीन टोले की लगभग 2000 की आबादी इस पर निर्भर थी, जिन्हें आज जलमीनार से एक बंद पानी नसीब नहीं हो रहा है. ग्रामीणों को अन्यत्र स्थानों का सहारा लेकर लंबी दूरी तय कर पानी लाना पड़ता है. तीनों का तीनों जलमीनार सिर्फ हाथी का दांत साबित हो रहा है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. गांव के चारो तरफ पानी के लिए ग्रामीण परेशान हैं. धीरे-धीरे तापमान भी बढ़ता जा रहा है. संबंधित विभाग के जेइ को सूचना देने के बावजूद भी सुधि नहीं ली जाती है, जिसके कारण गांव के हजारों हजार की आबादी पीने के पानी को लेकर हलकान है. ग्रामीण दामोदर मंडल, परमेश्वर रविदास, अशोक रविदास,सुरेश रविदास, गणेश दास, भोजल दास ने बताया कि इन दिनों पेयजल की घनघोर किल्लत है.
संबंधित खबर
और खबरें