सांसद व विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

ग्रामीणों को समाधान का दिया आश्वासन

By SANJEET KUMAR | May 11, 2025 10:45 PM
an image

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा एवं बोरियो विधानसभा के विधायक धनंजय सोरेन ने प्रखंड के जामू झरना पंचायत के बंगामा, बालाझोर गांव, जीरली पंचायत के गोराडीह गांव, दलदली गोपालपुर पंचायत के केंदुआ, रामकोल, दलदली गोपालपुर एवं गोरंटिया गांव, लीलातरी 2 पंचायत के गोपालपुर गांव, लीलातरी 1 पंचायत के डाबरा, पीयाराम, रोहड़ी नारायणपुर हरिपुर एवं कुसुमघाटी गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपकी है. गरीबों की सरकार है. यह सरकार राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है. सरकार की योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है. सर्वजन पेंशन अबुआ आवास योजना मंईयां सम्मान योजना से क्षेत्र के बुजुर्ग एवं गरीब व्यक्ति को सीधा लाभ मिल रहा है. सम्मान योजना से महिला सशक्त हो रही है. गरीबों को आवास योजना से पक्के का मकान मिल रहा है. सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ सभी योग्य व्यक्तियों को मिलनी चाहिए. इस पर सभी सदस्य सक्रिय रूप से कार्य करें. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी, अकमल अंसारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version