महागामा-बागजोरी स्वास्थ्य विभाग की ओर से महागामा प्रखंड के बागजोरी गांव में मलेरिया, कालाजार और डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए मास फीवर सर्वे एवं रक्त पट संग्रह शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर संदेहास्पद मामलों के रक्त नमूने जांच के लिए भेजे गये. स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को इन बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार ने बताया कि मलेरिया, कालाजार और डेंगू मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारियां हैं, इसलिए स्वच्छता बनाए रखना, कहीं पानी जमा न होने देना तथा मच्छरदानी का नियमित उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है. शिविर में ग्रामीणों से अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार के बुखार को हल्के में न लें और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा में तुरंत जांच कराएं। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समय पर बीमारियों की पहचान कर उनका समुचित एवं त्वरित उपचार सुनिश्चित करना है. इस अवसर पर एमपीडब्ल्यू अब्दुल हक, राशिद आलम, सहिया तुलसी देवी, साथ ही ग्रामीण बरन मुर्मू, विनोद हांसदा, देव कुमार पंडित, श्री जलज हांसदा, विमल हांसदा और सूरज मुर्मू समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें