परासी से तेतरिया जानेवाली सड़क में जल-जमाव से परेशानी

पीसीसी सड़क पर जलजमाव के बाद कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. बारिश हो जाने से दर्जनों स्थानों पर इस तरह की स्थिति बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 6:42 PM
an image

प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी लगातार हो रही बारिश से सड़कों की स्थिति बदसूरत हो गयी है. परासी मोड़ से तेतरिया जाने वाली सड़क जलजमाव से परेशानी हो रही है. पीसीसी सड़क पर जलजमाव के बाद कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. बारिश हो जाने से दर्जनों स्थानों पर इस तरह की स्थिति बनी है. वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई तो गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता का न तो ख्याल रखा जाता है. ना ही मापदंड के अनुरूप ही कार्य किया जाता है. ग्रामीण मुकेश कुमार, संजय मंडल, रवि कुमार, ब्रजमोहन महतो, सुनील कुमार साह ने बताया कि इस तरह की पीसीसी सड़कों पर जल का जमाव होना समझ से परे है. बारिश हो जाने के बाद दर्जनों जगह पर सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. राहगीरों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. स्थानीय लोगों ने स्थायी समाधान कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version