स्ट्रक्चर तैयार कर अधूरी छोड़ दी गयी जलमीनार

स्ट्रक्चर तैयार कर अधूरी छोड़ दी गयी जलमीनार

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2025 6:07 PM
feature

प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत चपरी पंचायत के कुर्पटी चौक स्थित देवघर मोड़ परिसर में लगाया गया सोलर जलमीनार से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. यह जलमीनार निर्माण कार्य के बाद से आज तक लोगों को पानी नसीब नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि जिस स्थान पर यह जलमीनार लगाई गई है, उक्त स्थल के चारों ओर गुरुवार व रविवार को हाट बाजार लगती है, जहां आसपास के गांव से हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं, जो इस भीषण गर्मी में पीने के पानी का उपयोग कर सकते थे. वर्तमान समय में यह लोगों का सपना मात्र बनकर रह गया है. फिलहाल व्यापारी और खरीदारी करने वाले लोग टंकी को देखते हुए आगे बढ़ जाते हैं या फिर दुकान से पानी खरीदकर पीने को मजबूर होते हैं. इसी परिसर में संतमत का सबसे बड़ा आश्रम भी स्थित है, जहां प्रतिदिन सुबह-शाम सत्संग प्रेमी भजन-कीर्तन में भाग लेने आते हैं. उन्हें भी पानी के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है. जानकारी देते हुए मनीष कुमार, देवेंद्र कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के समय केवल स्ट्रक्चर तैयार किया गया था. इसके बाद ना तो टंकी लगाई गई और ना ही कोई अन्य कार्य किया गया है. पूछने पर बताया जाता है कि लगाया गया मोटर जलमीनार के बोरिंग में समा गया.इतनी राशि खर्च होने के बावजूद योजना ठेकेदार की भेंट चढ़ गई, जिसकी ओर ना तो अधिकारी ध्यान देते हैं और ना ही संबंधित विभाग. कागजों पर लोग पानी पी रहे हैं, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है. आखिर दोषी कौन है, जिसके कारण ग्रामीण परेशान हैं. इस भीषण गर्मी में भी ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए सोलर जलमीनार की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version