जल, वायु, मिट्टी को प्रदूषित कर हम पर्यावरण का कर रहे नुकसान

जल, वायु, मिट्टी को प्रदूषित कर हम पर्यावरण का कर रहे नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 8:38 PM
feature

प्रभात संवाद. ”पर्यावरण संरक्षण में आम लोगों की भूमिका” पर रखी अपनी बात ,,

प्रभात खबर की ओर से प्रभात संवाद का आयोजन किया गया. महागामा के एसडीएन एकेडमी परिसर में “पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भूमिका ” विषय पर लोगों ने अपनी बात रखी. इस दौरान उपस्थित शिक्षक, युवा और बुजुर्गों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. अध्यक्षता देवेन्द्र कुमार स्मृति ने की. कार्यक्रम के दौरान लोगों ने कहा कि आज सबसे अधिक चिंता का विषय पर्यावरण है. जिस पर्यावरण को बचाने का हम प्रयास कर रहे हैं, वह मात्र तात्कालिक कार्रवाई है. सच्चाई यह है कि हर दिन हम पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जहां भी जाते हैं, पर्यावरण को क्षति पहुंचाते हैं. जल, वायु और मिट्टी तक को प्रदूषित कर पर्यावरण को अस्थिर किया जा रहा है. विकास के नाम पर हर दिन हम अपने ही पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

लोगों ने कहा

हर व्यक्ति पौधा जरूर लगाए और उसकी परवरिश संतान की तरह करे, तभी पर्यावरण संरक्षित रहेगा. पौधारोपण की खानापूर्ति नहीं करें, उपहार में पौधा अवश्य दें.देवेंद्र कुमार स्मृतिदैनिक कार्यों में प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करें ताकि पर्यावरण संरक्षित रह सके. कम बिजली, कम पानी का प्रयोग कर कोई भी व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.नवल किशोर झापर्यावरण संरक्षण के लिए मानसून में पौधा लगाएं. वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक का उपयोग कर छोटे-छोटे प्रयासों से भविष्य में भावी पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण से लाभान्वित हो पाएगी.सोनी कुमारीसुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है. पर्यावरण प्रदूषण के कारण विश्व का तापमान चिंताजनक स्तर पर बढ़ गया है. इसके संरक्षण के लिए जन्मदिन और वर्षगांठ पर सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण की परंपरा शुरू की जाए.शिव नारायण साहपर्यावरण संरक्षण के लिए सरकारी व सामाजिक प्रयास जरूरी हैं. खाली जगहों पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर तथा उर्वरकों, जहरीले रसायनों का न्यूनतम उपयोग कर संरक्षण का प्रयास किया जा सकता है.राकेश कुमार शर्माविकास के नाम पर वृक्षों की निर्ममता पूर्वक कटाई बंद होनी चाहिए. विनाश के कगार पर मौजूद प्रजातियों को बचाया जाना चाहिए. पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज में जागरूकता आवश्यक है.मोहम्मद मुबारक करीमप्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए कम दूरी तय करने हेतु साइकिल और अधिक दूरी के लिए सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें. वर्षा जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.दिनेश सिकदारपर्यावरण प्रदूषण के लिए मानव जाति स्वयं जिम्मेदार है. युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण तथा इसके महत्व से परिचित करवाना होगा और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आदत में बदलना होगा.अजय कुमार मंडलहमारी संस्कृति ही जल, जंगल और जमीन की रक्षा करने की है. अपने जीवनशैली में पर्यावरण अनुकूल सामग्री का अधिक उपयोग करें. प्लास्टिक का उपयोग बंद करें और जनजागरूकता बढ़ाएं.रोहित हांसदामानव तथा पर्यावरण एक-दूसरे के पूरक हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए बिजली का कम प्रयोग करें, तालाबों में कचरा न डालें और वृक्षारोपण को लेकर सामाजिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाएं.दीप नारायण मंडलवृक्षारोपण, जनसंख्या नियंत्रण तथा धुआं रहित वाहनों के अधिक उपयोग को सरकार और सामाजिक स्तर पर बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षित किया जा सकता है, ताकि हम आने वाली पीढ़ी को आवश्यक उपहार दे सकें.गोपाल प्रसाद जायसवालपरिवहन विभाग को ज्यादा धुआं उगलने वाली पुरानी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगानी चाहिए. नगर पंचायत को कचरा प्रबंधन के लिए अविलंब यार्ड का निर्माण कराना चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके.राकेश कुमार यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version