महागामा प्रखंड के समरी पंचायत के कोलझारा गांव में डायरिया की चपेट में आने से 20 वर्षीय महिला नसीबा खातून की मौत हो गयी. मंगलवार की देर रात को तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय चिकित्सक द्वारा इलाज के साथ छह बोतल स्लाइन भी चढ़ाया गया. उल्टी व दस्त नहीं रूकने की वजह से स्थिति बिगड़ने के बाद रोगी को बाहर ले जाने की सलाह दी गयी. मगर तब तक देर हो गयी थी. अंतत: महिला ने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता पेरू मंसूरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बेटी के इलाज को लेकर वाहन की व्यवस्था भी की गयी थी, मगर बेटी को बचा पाना संभव नहीं हो पाया. पिता ने बताया कि एक माह पहले ही बेटी ने बच्ची को जन्म दिया था. बेटी की मौत के बाद दुधमुहीं बच्ची के माथे से मां का साया उठ गया.
संबंधित खबर
और खबरें