पति के अवैध संंबंध से नाराज होकर विवाहिता ने की आत्महत्या

बसंतराय थाना क्षेत्र की कदमा पंचायत अंतर्गत मेदनीचक गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 7:27 PM
an image

मेदनीचक कांव में फंदे से लटका मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस महिला के पिता ने पति पर दर्ज किया हत्या का मामला प्रतिनिधि, बसंतरायबसंतराय थाना क्षेत्र की कदमा पंचायत अंतर्गत मेदनीचक गांव में शनिवार सुबह घर के कमरे में युवती का शव रस्सी से लटका मिला. पहचान गायत्री देवी ( 25) पति विरेंद्र यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने जब शव देखा तो कोहराम मच गया. घटना की खबर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने नजदीकी थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना पर मृतका के मायके वाले पथरगामा थाना क्षेत्र से केरवार गांव से परिजन भी बदहवास हालत में पहुंचे. सास मो फुलो देवी ने बताया कि बेटा और बहू में दो दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. शुक्रवार सुबह जब मृतिका के बच्चे की रोने की आवाज आयी तो वहां जाकर देखा कि उनकी पुतोहू रस्सी के फंदे से लटका पाया. महिला के पिता अमरू यादव ने बताया कि गायत्री देवी की शादी तकरीबन पांच साल पहले विरेंद्र यादव से हुई थी. चार-पांच दिन से दोनों में झगड़ा हो रहा था. उनकी बेटी मृतिका गायत्री देवी का आरोप था कि पड़ोस की महिला के साथ पति का अवैध संबंध था. इस बात को लेकर बराबर दोनों में कहासुनी होती रहती थी. शुक्रवार को दोनों को समझाकर शांत कराया था. शनिवार को बेटी का शव एस्बेस्टस की छत से लटका मिला. घटना के बाद सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गये हैं. आरोप लगाया कि उनकी बेटी को पहले मार दिया गया. फिर आत्महत्या का रूप दे दिया गया. महिला अपने पीछे दो पुत्र को छोड़ कर चली गयी है. थाना प्रभारी सत्यदीप ने कहा कि फंदे से लटक रहे शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पिता ने आवेदन दिया है. कांड संख्या 63/24 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version