उत्पीड़न रोकने के लिए बने ठोस कानून, महिला सुरक्षा का उठाया मुद्दा

प्रभात खबर की ओर से आयोजित महिला संवाद में बोलीं एसएचजी महिला समूह की महिलाएं

By SANJEET KUMAR | May 6, 2025 11:04 PM
an image

बसंतराय प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनकर भवन में प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेएसएलपीएस से जुड़ी एसएचजी महिला समूह के बीच आयोजित संवाद के दौरान महिलाओं द्वारा लगातार उन पर हो रहे अत्याचार को लेकर महिला सुरक्षा की मांग को उठाया गया. इस दौरान महिलाओं ने कई सुझाव भी दिये. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाघकोल संकुल की अध्यक्ष फुलन देवी ने किया. संवाद के क्रम में कहा कि महिलाओं के साथ घर से लेकर बाहर तक हिंसा हो रही है. सबसे अधिक मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा है. महिलाओं का कहना था कि आये दिन हो रहे उत्पीड़न व हिंसक घटनाओं से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इसे रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना चलाने की जरूरत है. घरेलू हिंसा व यौन शोषण के अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. इसके लिए ठोस कदम उठाते हुए सख्त कानून बनाने की जरूरत है, ताकि सामाजिक स्तर पर महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं कम हो सके. महिलाओं ने सुरक्षा पर कई सवाल उठाये. अपने विचारों को साझा करते हुए अत्याचार के विरोध में सुरक्षा की मांग पर बल दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रतिनिधि परवेज आलम ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version