ललमटिया थाना परिसर में रविवार को दामिन पहल के अंतर्गत सुरक्षित बचपन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिस प्रशासन और आम नागरिकों को एक मंच पर लाकर बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु जागरूक करना था. कार्यक्रम में उपस्थित समन्वयक अमन कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोगों को बच्चों से संबंधित कानूनों की पर्याप्त जानकारी नहीं है, जिससे उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता. कार्यशाला में पॉक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम एवं मानव तस्करी रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण और मानव तस्करी जैसे अपराधों पर कड़ी सजा का प्रावधान है. इन पर सभी को सजग रहने की आवश्यकता है. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अशिक्षा, गरीबी और आवागमन की असुविधा के कारण बाल शोषण की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने शिक्षा के प्रसार और गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यशाला में प्रखंड समन्वयक स्टेनिश लुइस मुर्मू, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने बच्चों को सुरक्षित और सशक्त बचपन देने की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें