लक्ष्य बना कर आगे बढ़ें, मिलेगी सफलता : अमृत एक्का

प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर डे का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2025 11:36 PM

बसिया. बसिया प्रखंड के संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर नवाटोली में शनिवार को प्रतिभा सम्मान सह फ्रेशर डे का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पल्ली पुरोहित अमृत एक्का ने उद्घाटन किया. विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. पल्ली पुरोहित अमृत एक्का ने कहा कि जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए लक्ष्य का चयन करें, तभी आप सफल हो पायेंगे. जीवन की सफलता की पहली कड़ी आपने पार कर ली हैं. यह तभी संभव हो पायेगा, जब आप कड़ी मेहनत करने की योजना बना कर परीक्षा की तैयारी करें. संत जोसेफ इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर कहा कि यह एक अच्छी पहल है. इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में आगे बढ़ने की होड़ होती है. प्राचार्य सुशील व शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी मेहनत के कारण आज आपका नाम जिला टॉपरों में दर्ज हुआ है. मोनफोर्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य ब्रदर विनय ने कहा कि समय का सदुपयोग करें. पढ़ाई पर ध्यान दें और आगे बढ़ें. आप अपने जीवन की गंभीरता को समझ रहे हैं. मेहनत व लगन से अपने सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा कि आपके कुछ सपने होंगे, लेकिन सपने तभी साकार होंगे, जब आप अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहेंगे. प्राचार्य ब्रदर सुशील ने कहा कि सभी शिक्षकों की मेहनत से ही आज हम जिले के टॉप टेन में शामिल हो पाये हैं. फादर अनसेलम, पीयूष एकेडमी के संजय कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर इंटर में कला, वाणिज्य, व विज्ञान संकाय में टॉप टेन छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article