सीआरआइएफ योजना से 10 किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण होगा

हजारीबाग शहर के क्षितिज हॉस्पिटल से लेकर सिंदूर बाइपास तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण, मजबूतीकरण और चौड़ीकरण किया जायेगा.

By PRAVEEN | May 24, 2025 9:09 PM
feature

हजारीबाग. केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) योजना के अंतर्गत हजारीबाग शहर के क्षितिज हॉस्पिटल से लेकर सिंदूर बाइपास तक लगभग 10 किलोमीटर सड़क का पुनर्निर्माण, मजबूतीकरण और चौड़ीकरण किया जायेगा. यह जानकारी सांसद मनीष जायसवाल ने दी. यह हजारीबाग की प्रमुख सड़क है, जो मासीपीढ़ी, आर्यानगर, पतरातू, कोलंबस मोड़, बस स्टैंड, चूरचू रोड, डिस्ट्रिक्ट मोड़ चौक, विकास नगर होते हुए सिंदूर बाइपास से जुड़ती है. हजारीबाग की जनता को लंबे समय से हो रही ट्रैफिक और जर्जर सड़कों की परेशानी से राहत मिलेगी. साथ ही रांची-पटना समेत अन्य शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए भी आवाजाही सुगम होगी. हजारीबाग सांसद ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद किया है. सांसद ने कहा कि उनके सहयोग और दूरदृष्टि से यह महत्वपूर्ण परियोजना संभव हो सकी और जल्द धरातल पर उतरेगी.

कोल इंडिया के चेयरमैन से मिले सांसद, क्षेत्र की समस्याएं रखी

हजारीबाग. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद से कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में मुलाकात की. सांसद ने क्षेत्र के विकास व कामगारों के हित में दुर्घटना में अपंग हुए कामगारों के आश्रितों को शीघ्र मुआवजा और रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की नयी और बंद पड़ी कोल परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की. इनमें अरगड्डा काजू बगान, आरा कुजू, पुंडी कुजू, केदला, केके कोलियरी, सौंदा डी, रजरप्पा-दामोदर क्षेत्र प्रमुख हैं. सांसद ने इन परियोजनाओं को शीघ्र चालू कराने का आग्रह किया. इसके अलावा, सीएसआर मद से हजारीबाग के सीसीएल कोलियरी क्षेत्रों में हाई मास्ट लाइट्स लगाये जाने की मांग की. कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने सांसद के सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल करते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version