टीचर नीड एसेसमेंट परीक्षा में 108 शिक्षक हुए शामिल

प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा में सहायक शिक्षकों, सहायक अध्यापकों का टीएनए परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई. पहले दिन प्राथमिक विद्यालय के 108 शिक्षकों ने ऑनलाइन परीक्षा दी.

By PRAVEEN | April 24, 2025 11:20 PM
an image

बरकट्ठा. प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा में सहायक शिक्षकों, सहायक अध्यापकों का टीएनए परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई. पहले दिन प्राथमिक विद्यालय के 108 शिक्षकों ने ऑनलाइन परीक्षा दी. जानकारी हो कि इस परीक्षा में झारखंड के समस्त सहायक शिक्षकों व सहायक अध्यापकों को शामिल होना है. बीइइओ किशोर कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी शिक्षकों कि पांच दिवसीय परीक्षा में रूटीनवार एक दिन शामिल होना है, जो तीन घंटे तक निर्धारित है. 24 से 26 अप्रैल तक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक तथा 28 व 30 अप्रैल को अपर प्राइमरी, सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे. प्रखंड के 457 शिक्षकों को तिथि वार परीक्षा में शामिल होना है. परीक्षा में कुछ शिक्षकों को लिंक ओपन करने में परेशानी हुई. इस दौरान अनुश्रवण व सहयोग हेतु सीआरपी रामकृष्ण पांडेय, विनोद कुमार शर्मा, अनंत पांडेय, फलजीत राणा व एमआइएस को-ऑर्डिनेटर आसिफ अली मौजूद थे.

नीट की तैयारी के लिए एनसीइआरटी सफलता की कुंजी : डीके सिंह

हजारीबाग. नीट की परीक्षा चार मई को होगी. नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के पास अब कम समय बच गया है. विद्यार्थी अब कुछ नया पढ़ने का प्रयास नहीं करें, बल्कि पहले से जो पढ़ा है उसी का रिवीजन करें. ज्यादा-से-ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करने का प्रयास करें. साथ ही स्पीड, एक्यूरेसी पर विशेष बल दें. 11वीं कक्षा की पढ़ाई को नजरअंदाज नहीं करें. 50 से 55 प्रतिशत प्रश्न उसी से पूछे जाते हैं. उक्त बातें गांधी मैदान मटवारी एसबीआइ बैंक के बगल स्थित टेक्नोविजन के निदेशक डीके सिंह ने गुरुवार को अपने संस्थान में दी. श्री सिंह ने कहा कि खाली समय में बायोलॉजी को पढ़ें. केमिस्ट्री स्कोरिंग पेपर है. अतः ऑर्गेनिक केमिस्ट्री को भी अच्छी तरह से देख लें. फिजिक्स को अक्सर विद्यार्थी नजरअंदाज करते हैं. इसमें दिमाग का सही इस्तेमाल होता है. 600 से ज्यादा अंक लाने के लिए फिजिक्स को ठीक करना ही होगा. एनसीइआरटी पुस्तक को पढ़ लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version