हजारीबाग. जिला शिक्षा स्थापना समिति (शिक्षकेत्तर कर्मचारी) की बैठक में निर्णय के बाद माध्यमिक स्कूलों के 32 लिपिक बदल गये हैं. सभी का एक साथ स्थानांतरण किया गया है. इसमें एक स्कूल में तीन वर्ष एवं इससे अधिक समय तक कार्यरत निम्न एवं उच्चवर्गीय लिपिक शामिल हैं. सभी को जुलाई महीने का वेतन स्थानांतरित स्कूल से मिलेगा. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने कार्यालय आदेश जारी किया है. इसकी प्रतिलिपि संबंधित लिपिक के अलावा संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गयी है. इधर पारदर्शी तरीके से स्थानांतरण प्रक्रिया पर लिपिक संघ ने शिक्षा अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. वहीं, डीइओ ने कहा कि सभी माध्यमिक स्कूलों में बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थापित करना प्राथमिकता है.
संबंधित खबर
और खबरें