19 निजी स्कूल 252 बीपीएल बच्चों का नामांकन लेंगे

शिक्षा विभाग बच्चों का लिस्ट तैयार कर रहा है. इस काम के लिए पांच सदस्यीय एक टीम बनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2025 5:34 PM
an image

: शिक्षा विभाग की तैयारी, 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं

पूरे जिले में अलग-अलग निजी 19 बड़े स्कूल 252 बीपीएल बच्चों का नामांकन लेंगे. शिक्षा विभाग बच्चों का लिस्ट तैयार कर रहा है. इस काम के लिए पांच सदस्यीय एक टीम बनी है. टीम में दो बीइइओ, एडीपीओ एवं दो कार्यालय कर्मी शामिल हैं. सत्र 2025-26 के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत बीपीएल परिवार से जुड़े बच्चों का नामांकन निजी स्कूल लेंगे. इसके लिये निर्धारित समय आठ मार्च तक पांच सौ से अधिक ऑनलाइन आवेदन शिक्षा विभाग ने प्राप्त किया है. इसमें 252 आवेदन स्वीकृत होंगे. शेष आवेदन को रद्द किया जायेगा. बता दें कि एक बीपीएल विद्यार्थी के लिए निजी स्कूल को प्रतिवर्ष पांच हजार से अधिक राशि फीस के तौर पर सरकार भुगतान कर रही है. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय से राशि का भुगतान हो रहा है.

कहां कितना नामांकन :

किस स्कूल में कितना नामांकन-01-डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी के कक्षा एलकेजी में-08

04-दिल्ली पब्लिक स्कूल के क्लास वन में-15

07-संत पॉल स्कूल के क्लास वन में-1008-सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारटोली के क्लास वन में-10

10-सबसे अधिक संत स्टेफन स्कूल के क्लास वन में-25

12-माउंट एगमाउंट के क्लास एलकेजी में-15

15-रोजबड स्कूल दीपूगढा के क्लास एलकेजी में-07

17-एंजेल हाई स्कूल सिरसी कटकमदाग के क्लास यूकेजी में-13

19-संत अगस्टिन हाई स्कूल कंचनपुर छडवा कटकमसांडी प्रखंड के क्लास वन में-10

कौशल किशोर,

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एडीपीओ), झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, हजारीबाग.

आकाश कुमार,

डीएसई सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, हजारीबाग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version