पदमा. प्रखंड में 17 मई को आयी आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. आंधी से 33 हजार और 11 हजार के कई बिजली खंभे और तार गिर गये. इससे लगभग सभी गांव, टोले में बिजली खंभे व तारों को नुकसान हुआ. बिजली बहाल करने के लिये विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं. इसे पूरी तरह सुचारू रूप से बहाल करने में काफी समय लग सकता है. पदमा थाना से पदमा प्रखंड कार्यालय तक लगभग एक दर्जन से अधिक बिजली खंभे व तार धराशायी हो गये हैं. इसे ठीक करने में आधा दर्जन स्थानीय मिस्त्री और मजदूर काम पर लगे हैं. बिजली बहाल करने के लिये लगातार काम चल रहा है. जेइ अभिषेक आनंद ने बताया कि आंधी-बारिश में काफी अधिक नुकसान हुआ है. अब तक की जांच में लगभग 25 बिजली खंभे धराशायी हुए हैं. 17 मई की रात से ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. 33 हजार की लाइन क्लियर कर दी गयी है. 11 हजार की लाइन को क्लियर करने का काम तेजी से किया जा रहा है. रविवार तक पदमा में बिजली चालू हो जायेगी. 19 मई तक पूरी तरह बिजली बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें