25 खंभे गिरे, पदमा में 24 घंटे से बिजली गुल

प्रखंड में 17 मई को आयी आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. आंधी से 33 हजार और 11 हजार के कई बिजली खंभे और तार गिर गये.

By PRAVEEN | May 18, 2025 9:08 PM
an image

पदमा. प्रखंड में 17 मई को आयी आंधी-बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. आंधी से 33 हजार और 11 हजार के कई बिजली खंभे और तार गिर गये. इससे लगभग सभी गांव, टोले में बिजली खंभे व तारों को नुकसान हुआ. बिजली बहाल करने के लिये विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं. इसे पूरी तरह सुचारू रूप से बहाल करने में काफी समय लग सकता है. पदमा थाना से पदमा प्रखंड कार्यालय तक लगभग एक दर्जन से अधिक बिजली खंभे व तार धराशायी हो गये हैं. इसे ठीक करने में आधा दर्जन स्थानीय मिस्त्री और मजदूर काम पर लगे हैं. बिजली बहाल करने के लिये लगातार काम चल रहा है. जेइ अभिषेक आनंद ने बताया कि आंधी-बारिश में काफी अधिक नुकसान हुआ है. अब तक की जांच में लगभग 25 बिजली खंभे धराशायी हुए हैं. 17 मई की रात से ही मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. 33 हजार की लाइन क्लियर कर दी गयी है. 11 हजार की लाइन को क्लियर करने का काम तेजी से किया जा रहा है. रविवार तक पदमा में बिजली चालू हो जायेगी. 19 मई तक पूरी तरह बिजली बहाल करने की कोशिश की जा रही है.

कंडादाग में ग्रामीण खुद कर रहे बिजली व्यवस्था दुरुस्त

कंडादाग गांव में 11 हजार और 440 की बिजली खंभे व तारों को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण खुद इन्हें ठीक करने में लगे हैं. बच्चे, युवक, बुजुर्ग सब मिलकर तार और खंभे ठीक करने में जुटे हैं. आपसी सहयोग से लोग जेसीबी मशीन द्वारा गिरे हुए पोल को ठीक करवाने में लगे हैं. कंडादाग निवासी प्रमोद यादव ने बताया कि आंधी-बारिश से प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. विभाग को ठीक करने में करीब दो दिन लग सकते हैं. ऐसे में सभी ग्रामीणों ने स्वयं अपने गांव की बिजली व्यवस्था ठीक करने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version