शिविर में 26 कैडेट्स ने किया रक्तदान

वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से सिलवार के पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित एनसीसी कैंप में रक्तदान शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

By PRAVEEN | May 23, 2025 8:42 PM
feature

हजारीबाग. 22 झारखंड बटालियन एनसीसी हजारीबाग द्वारा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से शुक्रवार को सिलवार के पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित एनसीसी कैंप में रक्तदान शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, ब्रिगेडियर राजेश करेल व लेफ्टिनेंट कर्नल एंटोनी ने किया. मौके पर निर्मल जैन ने एनसीसी के स्वयंसेवकों को रक्तदान से होनेवाले लाभ के बारे में बताया. इस दौरान 26 कैडेट्स ने रक्तदान किया. अध्यक्ष निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेश करेल, कर्नल एंटोनी, सूबेदार मेजर जगदीश, एएनओ राजीव रंजन आदि ने सहयोग किया़

संत कोलंबा कॉलेज में हुआ एड्स जागरूकता कार्यक्रम

हजारीबाग. संत कोलंबा कॉलेज में झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, झारखंड एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि रवि प्रकाश, संयुक्त निदेशक, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने कहा कि एड्स से बचने के लिए जानकारी ही सबसे कारगर उपाय है. प्रश्नकाल में विद्यार्थियों ने कई महत्वपूर्ण प्रश्न भी पूछे, जिनका उत्तर विशेषज्ञों ने दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ विमल रेवेन ने की.इस अवसर डॉ देवाशीष चक्रवर्ती, डॉ कौशल किशोर (उपनिदेशक, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति), अखौरी विभूति भूषण सहाय, उप-प्राचार्य डॉ जेआर दास, डॉ संदीप कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ भुवनेश्वर महतो, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ राजकुमार चौबे, डॉ अशोक राम आदि मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version