जिले के 26 शिक्षण संस्थानों को मिला करोड़ों का अनुदान

जिले के स्थापना अनुमति एवं प्रस्वीकृति प्राप्त 26 शिक्षण संस्थानों (स्कूल व कॉलेज) को 4,06,56,000 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गयी है. पहले चरण में इन संस्थानों को 88 प्रतिशत अनुदान राशि प्राप्त हुई है.

By PRAVEEN | May 4, 2025 10:10 PM
an image

हजारीबाग. जिले के स्थापना अनुमति एवं प्रस्वीकृति प्राप्त 26 शिक्षण संस्थानों (स्कूल व कॉलेज) को 4,06,56,000 रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गयी है. पहले चरण में इन संस्थानों को 88 प्रतिशत अनुदान राशि प्राप्त हुई है. शिक्षा विभाग के अनुसार, समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा होने के पश्चात शेष 12 प्रतिशत राशि भी शिक्षण संस्थानों को जारी कर दी जायेगी. सत्र 2024-25 के लिए यह अनुदान राशि नौ इंटर कॉलेजों और 17 उच्च विद्यालयों को आवंटित की गयी है. जिला शिक्षा अधिकारी (डीइओ) कार्यालय ने मार्च महीने में ही इन सभी स्कूल व कॉलेजों के बैंक खातों में सीधे राशि हस्तांतरित कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नौ इंटर कॉलेजों के बीच कुल 2,75,61,600 रुपये और 17 उच्च विद्यालयों के बीच 1,30,94,400 रुपये का वितरण किया गया है.

अनुदान प्राप्त करने वाले नौ इंटर कॉलेज

आदर्श इंटर कॉलेज इचाक, बीड़ी जायसवाल झुमरा इंटर कॉलेज हरली, बरही इंटर कॉलेज, विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज, जीएम इंटर कॉलेज इचाक, गुलमोहर इंटर कॉलेज हजारीबाग, जगन्नाथ महतो इंटर कॉलेज उरूका, झारखंड इंटर कॉलेज होसिर, किसान मजदूर इंटर कॉलेज गिद्दी सी.

अनुदान प्राप्त करने वाले 17 उच्च विद्यालय

भीटीसी उवि पौंता, आदिवासी विकास उवि शीलाडीह, किसान मजदूर उच्च विद्यालय गिद्दी सी, सुंदरलाल जैन उच्च विद्यालय सिंघरावां, डॉ बसंत नारायण सिंह उवि बसरिया, शहीद भगत सिंह उवि झापा, बालिका उवि बड़कागांव, सीएम आदर्श उवि इचाक, संत रॉबर्ट बालिका उवि हजारीबाग, बालिका उवि बादम, उवि गर्रीकलां, किसान मजदूर उवि बलसगरा, आदर्श उवि कारूखाप, उर्दू मुस्लिम बालिका उवि हजारीबाग, छोटानागपुर उवि बेडोकला, आदर्श उवि अचलजामू व आरसी मिशन उवि डाटो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version