ब्राउन शुगर कारोबार में संलिप्त 26 पैडलरों की पहचान, प्राथमिकी
ब्राउन शुगर व ड्रग्स जैसे घातक नशीले पदार्थ के कारोबार में शामिल लोगों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
By PRAVEEN | May 17, 2025 9:11 PM
इचाक. ब्राउन शुगर व ड्रग्स जैसे घातक नशीले पदार्थ के कारोबार में शामिल लोगों के विरुद्ध पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर इस कारोबार से जुड़े पैडलरों की पहचान की है. इस कारोबार में संलिप्त 26 पैडलरों की पहचान की गयी है. इनके विरुद्ध इचाक थाना में कांड संख्या 72-25 में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब तक दो पैडलरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ब्राउन शुगर पैडलरों ने कारोबार के लिए तय की है सीमा
ड्रग्स कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर बैठक आज
इचाक. थाना क्षेत्र में फैल रहे ड्रग्स के कारोबार पर रोक लगाने को लेकर इचाक थाना परिसर में रविवार दोपहर तीन बजे दिन बैठक होगी. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि ब्राउन शुगर जैसे नशीले मादक पदार्थों के सेवन करने वाले, बेचने वालों को चिन्हित करते हुए उनके माता-पिता को नोटिस निर्गत कर उन्हें इचाक थाना में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर शांति समिति की बैठक होगी. नशे के कारोबार पर रोकथाम लगाने के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है