हजारीबाग. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत गुरुवार को उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में साक्षात्कार लिया गया. इसमें जिले के सभी प्रखंडों से आये आवेदकों ने साक्षात्कार दिया. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति (एसटी), अनुसूचित जाति (एससी), पिछड़ा वर्ग (बीसी), अल्पसंख्यक और दिव्यांग वर्ग के युवाओं को स्वयं का उद्यम शुरू करने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिस्पर्धी दरों पर ऋण और ऋण सब्सिडी प्रदान करना है. साक्षात्कार के लिए अल्पसंख्यक के 24, एसटी के 24, एससी के 64 और बीसी के 174 लोगों ने आवेदन दिया था. साक्षात्कार अनुमंडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कांति, आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार और एलडीएम ने लिया.
संबंधित खबर
और खबरें