हजारीबाग. डीटीओ बैद्यनाथ कामती और मोटरयान निरीक्षक की संयुक्त टीम ने बुधवार को हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग में चानो पुल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया. सुबह 10 बजे शुरू हुए इस अभियान में छोटे-बड़े 55 वाहनों से पांच लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया. जांच के दौरान दोपहिया चालकों से हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो-टोटो चालकों से इंश्योरेंस व टैक्स संबंधी कागजात की जांच की गयी. बड़े वाहनों पर लदे सामान की भार सीमा भी जांची गयी. कई वाहन चालकों के पास दस्तावेजों की कमी पायी गयी, जिससे जुर्माना वसूला गया.डीटीओ ने सभी वाहन चालकों को आवश्यक दस्तावेज रखने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग की हिदायत दी. उन्होंने बताया कि जांच अभियान रोजाना अलग-अलग स्थानों पर जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान डीटीओ परिवहन विभाग की टीम व रोड सेफ्टी से जुड़े कर्मी मौजूद थे
संबंधित खबर
और खबरें