बरही़ बरही नगर भवन में बुधवार को शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय में दाखिला दिलाने के उद्देश्य से स्कूल रूआर 2025 अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो तथा संचालन शिक्षक तुलसी कुमार दास व मथुरा प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि बरही प्रखंड में 5810 बच्चे एडमिशन के बावजूद स्कूल नहीं जा रहे हैं. बीडीओ जयपाल महतो ने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है. बच्चों को वापस स्कूल लाने के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है. कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख मनोज रजक, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, उपप्रमुख देवलाल कुशवाहा, बरसोत के मुखिया मोतीलाल चौधरी, करियातपुर के मुखिया मनोज कुमार, और पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि और समाज के गणमान्य लोगों के सहयोग से इन बच्चों को वापस स्कूल लाया जायेगा. इस अवसर पर बीपीएम अरुण शर्मा, रवि चौरसिया, शिक्षक रविकांत ओम, रिजवान अहमद, अनूप प्रधान, मो मंसूर और राजेंद्र कुमार सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें