हजारीबाग में 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, बच्चों को मिलेगा खेलने के लिए प्रोत्साहन

Hazaribagh News: हजारीबाग में 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. इसमें सरकार सात लाख रुपये से अधिक खर्च करेगी. प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों में खेल भावना को प्रोत्साहित करना है. प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को नेशनल लेवल पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.

By Rupali Das | June 21, 2025 1:39 PM
an image

Hazaribagh News | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग शिक्षा विभाग में 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें अंडर-15 में बालक एवं अंडर-17 में बालक-बालिका दोनों को शामिल किया गया है. सभी प्रखंडों में 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने करीब 5.60 लाख रुपये जारी किया है. 16 प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के बैंक खाते में पैसा राशि ट्रांसफर किया गया है.

सभी प्रखंड को मिले 35 हजार रुपये

जानकारी के अनुसार, सभी प्रखंड को 35 हजार रुपये मिले हैं. इस पैसे का इस्तेमाल विजेता के लिए मेडल की खरीदारी, खिलाड़ियों को नाश्ता, तंबू लगाने सहित खेल से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारी में खर्च करना है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अलग से 1.40 लाख से अधिक रूपये भी खर्च किया जायेगा. इस तरह प्रतियोगिता में करीब 7 लाख से अधिक खर्च होने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह में होगी प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता

बताया गया कि प्रखंड स्तर पर विजयी प्रतिभागी जिला स्तर पर खेल का प्रदर्शन करेंगे. जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी को प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. साल 2025 में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता की मेजबानी गिरिडीह को मिली है. इसमें हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, बोकारो, धनबाद एवं कोडरमा शामिल हैं. प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता पांच दिनों तक सात से 11 जुलाई तक चलेगा.

कब होगी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता

इससे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 से 28 जून तक पूरा किया जायेगा. वहीं, प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता शुरू है. इसके सफल संचालन को लेकर बीईओ को जवाबदेही मिली है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 16 से 20 जुलाई तक होगी. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर 18 अगस्त से 25 सितंबर 2025 तक प्रतियोगिता होगी.

इसे भी पढ़ें देवघर एम्स में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा शुरू, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

16 बीआरसी को मिले 5.60 लाख रुपये

क्रम संख्याप्रखंडराशि
1.सदर35000/-
2.बड़कागांव35000/-
3.बरकट्ठा35000/-
4.विष्णुगढ़35000/-
5.चलकुसा35000/-
6.चौपारण35000/-
7.चुरचू35000/-
8.डाडी35000/-
9.दारु 35000/-
10.बरही 35000/-
11.इटाक35000/-
12.कटकमदाग35000/-
13.कटकमसानडी35000/-
14.केरेडारी35000/-
15.पदमा 35000/-
16.टाटीझरिया35000/-

बच्चों को खेल के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित

इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, हजारीबाग के डीईओ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण रंजन ने कहा कि 64वीं सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की गई है. प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पहले प्रमंडल, फिर राज्य और आखिर में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें 

देवघर में बेटी की शादी के लिए विज्ञापन देना पड़ा महंगा, साइबर अपराधियों ने ठग लिये 33 हजार रुपये

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सांसद निशिकांत दुबे ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, देखिये PHOTOS

Jharkhand Liquor Scam: सिद्धार्थ सिंघानिया को 23 जून तक जेल, विजन और मार्शन कंपनी के 7 अधिकारी भी दोषी

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version