6th JPSC Result 2020 : पिता के सपने को साकार की इचाक की सगी बहन सुषमा व इंदु

हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत हदारी गांव की सगी बहन सुषमा आनंद और इंदु आनंद ने छठी जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. दोनों पुत्री की सफलता पर परिवार में खुशी की लहर है.

By Panchayatnama | April 22, 2020 7:10 PM
an image

रामशरण

इचाक (हजारीबाग) : छठी झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का परिणाम आ गया है. देर ही सही लेकिन परिणाम आने के बाद सफल अभ्यर्थी और उनके परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही है. कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच जेपीएससी (JPSC) ने इन लोगों के लिए राहत की खबर लायी है. हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत हदारी गांव की सगी बहन सुषमा आनंद और इंदु आनंद ने छठी जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. दोनों पुत्री की सफलता पर परिवार में खुशी की लहर है.

Also Read: 6th JPSC Result 2020 : बड़कागांव की सुमन गुप्ता बनीं झारखंड टॉपर, जानें सफलता की कहानी

सुषमा आनंद और इंदु आनंद हदारी गांव निवासी सेवानिर्वित डीएसपी किशोरी राम की पुत्री है. किशोरी राम फिलहाल हजारीबाग के कनहरी रोड स्थित दीपूगढ़ा में रहते हैं. दोनों बहनें शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रही हैं. दोनों बहनों ने सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, बड़े भाई के अलावा चचेरा भाई मनोहर राम समेत परिवार के सभी सदस्यों को दिया. सुषमा आनंद पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, इचाक में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी. फिर उसने नौकरी छोड़कर छोटी बहन इंदु के साथ मिलकर जेपीएससी की तैयारी शुरू की. इनका बड़ा भाई प्रदीप राम हदारी में ही इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाते हैं, जबकि छोटा भाई रंजीत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटा है.

Also Read: 6th JPSC Result 2020 : झारखंड का एक ऐसा पंचायत, जहां से बनेंगे तीन अफसर

परीक्षार्थियों को टिप्स

सुषमा आनंद ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटियां अधिकारी बने. पिता का सपना एवं अपना लक्ष्य को साधकर दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ पढ़ाई को जारी रखा एवं सफलता हासिल की. सुषमा एवं इंदु संयुक्त रूप से कहती हैं कि परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी ईमानदारी से निरन्तर प्रयास करें. धैर्य कभी न खोने दें. मनोबल को ऊंचा रखें, तो निश्चित ही उन्हें एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version