हजारीबाग. रामनवमी दशमी जुलूस में अस्त्र-शस्त्र से करतब दिखाने के दौरान करीब 700 लोग घायल हुए. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. 270 घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. हॉस्पिटल में चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज को लेकर मुस्तैद रही. इसके अलावा जुलूस मार्गों में लगाये गये मेडिकल कैंप में करीब 400 लोगों का प्राथमिक इलाज किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ ए पूर्ति ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी दशमी जुलूस के घायल श्रद्धालुओं के इलाज के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को लगाया गया है. सात अप्रैल की रात दस बजे से ही घायल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने लगे. देर रात करीब तीन बजे के बाद घायलों की संख्या बढ़ने लगी.
संबंधित खबर
और खबरें