हजारीबाग. हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं संत कोलंबस मिशन हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सदर प्रखंड के सखिया स्थित द न्यू गुरुकुल मिशन स्कूल में डेंटल स्क्रीनिंग कैंप, अभिभावक परामर्श और स्कूल स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 86 बच्चों एवं जरूरतमदों के दांतों की जांच की गयी. नेत्र जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गयी. डॉ स्वाति सिंह ने दांतों की देखभाल एवं उपचार कर परामर्श दिया. इस दौरान बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया. डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि जरूरतमंदों को नि:शुल्क स्वास्थ्य उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना मुख्य उद्देश्य है. मौके पर डॉ सौम्या सालवी, डॉ अनय एस ओरांव, डॉ श्वेता संगम, डॉ अमित, डॉ नंदिता, डॉ समीक्षा, फुलकेरिया पुरती, अभिषेक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें