दारू. प्रखंड के दिगवार रचंगा गांव में नहाने के दौरान एक बच्चा तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देख उसके साथी जोर-जोर से चिल्लाने लगे. इसी बीच उधर से बाइक से गुजर रहे भोला यादव बच्चों की आवाज सुन कर तालाब के पास पहुंचे. बच्चों ने बताया कि 11 वर्षीय शिवम (पिता राजू यादव) गहरे पानी में डूब गया. भोला यादव ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में छलांग लगा दी और गहरे पानी से बच्चे को निकाला. इसके बाद शिवम को बाइक से 30 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. इलाज के बाद चिकित्सक ने बताया कि बच्चा ठीक है. शिवम ने बताया कि गर्मी के कारण पांच बच्चे गांव के पूरवा तालाब में नहाने के लिए गये थे. इसी बीच मेरा पैर फिसल गया और मैं गहरे पानी में चला गया.
संबंधित खबर
और खबरें