कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी स्थित भास्कर धाम में नवनिर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By PRAVEEN | May 3, 2025 9:11 PM
an image

विष्णुगढ़. उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी स्थित भास्कर धाम में नवनिर्मित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर सात दिवसीय श्री श्री 1008 महायज्ञ का आयोजन किया गया. कलश यात्रा की शुरुआत भास्कर धाम में नवनिर्मित महायज्ञ मंडप से हुई. तपती धूप के बावजूद 5000 श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए, जिनमें 3100 महिलाएं माथे पर कलश लेकर चल रही थीं. इस अवसर पर श्रद्धालुओं में गहरी श्रद्धा और भक्ति का उत्साह देखा गया. ओम नमः शिवाय और भगवान भास्कर की जय के उद् घोष तथा जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से पूरा विष्णुगढ़ भक्तिमय हो गया. कलश यात्रा के आगे महावीरी पताका और शंखनाद से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था. पारंपरिक वाद्य यंत्रों और ढोल-नगाड़ों की गूंज श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ा रही थी. यात्रा भास्कर धाम सूर्य मंदिर से शुरू होकर महावीर चौक, हॉस्पिटल चौक, सात मील मोड़, दुर्गा मंदिर रमुआ, देवी मंडा, बड़की बांध, कसेरा मुहल्ला होते हुए पुनः उत्तर वाहिनी जमुनिया नदी पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. पूजा के उपरांत कलश को भास्कर धाम महायज्ञ स्थल स्थित यज्ञमंडप में स्थापित किया गया. श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर शरबत और पानी की व्यवस्था की गयी थी. इस अवसर पर हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और मांडू के विधायक तिवारी महतो भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि महायज्ञ के आयोजन से क्षेत्र में शांति और सुख-समृद्धि आती है. यात्रा के दौरान श्रद्धालु विष्णुगढ़ के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए लगभग सात किलोमीटर चले. महायज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद में चना, गुड़, तरबूज तथा खिचड़ी की व्यवस्था की गई थी. इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से पांच पंचायत (विष्णुगढ़, चेड़रा, बेड़ा हरियारा, नवादा और कुसुंबा) से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे. इस धार्मिक आयोजन में प्रमुख रूप से यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष आनंद राम, अजय कुमार, सचिव नवल किशोर वर्मा, पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी, मुखिया निर्मल कुमार, रामचंद्र यादव, उप मुखिया अनुराग बर्मन, शंकर गोस्वामी, विनोद सिंह, अजय साव, कोषाध्यक्ष प्रयाग सोनी, जगदीश वर्मन, राजेंद्र सिंह, शेखर सुमन, सुरेश भगत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version